कोंडागांव: खंड शिक्षा अधिकारी ने किया मुरारी पारा स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण

कोंडागांव । खंड शिक्षा अधिकारी श्री एमआर कश्यप द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू सहायक शिक्षक श्री सुखदेव भारद्वाज कार्य में उपस्थित मिले । श्रीमती उत्तरा साहू आकस्मिक अवकाश पर तथा श्रीमती संतोषी पटेल मातृत्व अवकाश पर रहे ।संस्था में कुल 76 छात्र छात्राओं में 68 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित बच्चों के पालकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए। मध्यान भोजन मेनू चार्ट के आधार पर संचालित हो रही है गणवेश, पुस्तक वितरण हो गया है |शाला प्रबंधन समिति को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बिंदु वार चर्चा कर जानकारी देने की सलाह दी गई। प्रतिमाह एवं सप्ताहिक जाँच परीक्षा ली जा रही है। कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को ग्रुप विभाजन कर खेल खेल में गतिविधि कराए जाने एवं प्रतिदिन गृह कार्य दिए जाने की सलाह दी गई। अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कर मूल्यांकन पंजी संधारित किया गया हैं। शाला विकास समिति के सहयोग से शाला परिसर में बागवानी, स्वच्छता, शौचालय जैसे अच्छा कार्य किया जा रहा है गांव के जन समुदाय से चर्चा किया गया। शाला में सभी शिक्षकों का बच्चों के अध्यापन कार्य के साथ-साथ जन समुदाय के साथ अच्छा व्यवहार के साथ शाला विकास के कार्य कर रहे हैं शाला अभिलेख विधिवत बनाया गया है। कार्य व्यवहार संतोषप्रद मिला ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008