छत्तीसगढ़

दो दिवसीय किसान मेला का हुआ समापन जिले के अधिक से अधिक किसानों को आधुनिक एवं जैविक खेती से जोड़ने के लिए करें सतत् प्रयास-प्रभारी मंत्री

दो दिवसीय किसान मेला का हुआ समापन
जिले के अधिक से अधिक किसानों को आधुनिक एवं जैविक खेती से जोड़ने के लिए करें सतत् प्रयास-प्रभारी मंत्री
नारायणपुर, 11 फरवरी 2023 – जिले के रामकृश्ण मिशन आश्रम, राश्ट्रीय कृशि विकास एवं ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के तहत् कृशि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र द्वारा दो दिवसीय किसान मेला का समापन आज प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के किसान मेले का आयोजन निरंतर किये जाने चाहिए। जिससे स्थानीय प्रगतिशील कृशकों कों कृशि की आधुनिक तकनीक, फसल उत्पादन और जैविक खेती की विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर वे अपने कृशि को अधिक लाभप्रद बना सकें। राज्य शासन द्वारा शुरूआत से ही कृशकों के हितो को सर्वाेपरि रख कर कसानों के लिए अनेक हितकारी कदम उठाये गये है, जिसका लाभ पूरे प्रदेश के किसानों को मिला है। चाहे वा धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी हो या फिर कोदो कुटकी रागी जैसे मोटे अनाजों की कृशि को प्रोत्साहन या फिर वनोपजों की खरीदी शासन का अंतिम लक्ष्य किसानो को आर्थिक मजबूती देना रहा है। शासन की इन्ही योजनाओ से आज उनकी आय में वृद्धि हो रही है और जीवन स्तर में परिवर्तन आया है। मेले में अन्य आगन्तुक अतिथियो ने भी शासन द्वारा किसानो के हित में किये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने भी किसान मेले के माध्यम से अधिक से अधिक किसानो को लाभ लेकर फसल उत्पादन को बढ़ाने की बात कही। उन्होने अवगत कराया कि इस खरीफ वर्श में अबुझमाड़ क्षेत्र के कृशकों से उल्लेखनीय धान खरीदी की गई है।
इसके साथ ही उन्होने रामकृश्ण मिशन आश्रम द्वारा अबुझमाड़ के बच्चों के शैक्षिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए किये जा रहे योगदान की सराहना किया। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने मेले में लगे कृशि, उद्यानिकी स्टॉलों का भ्रमण किया और विशेश तौर पर उन्होने मोटे अनाज जैसे रागी कोदो कुटकी द्वारा निर्मित व्यंजनो को भी चखा और तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर विधायक अंतागढ़ श्री अनुप नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री पंडीराम वडडे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डीडीए श्री बालसिंह बघेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button