छत्तीसगढ़

ग्राम निरामेटा के अनुपस्थित 3 शिक्षकों पर की गयी कार्यवाही अकार्य दिवस घोशित किया गया

ग्राम निरामेटा के अनुपस्थित 3 शिक्षकों पर की गयी कार्यवाही
अकार्य दिवस घोशित किया गया
नारायणपुर, 11 फरवरी 2023 – कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ओरछा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम श्री प्रदीप वैद्य द्वारा विगत 10 फरवरी 2023 को विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक शाला निरामेटा, विकासखण्ड ओरछा में पदस्थ शिक्षक श्री सनत राम नाग, श्री मुकुन्द प्रसाद प्रधान और शिक्षिका श्रीमति जयावती बघेल बिना पूर्व लिखित सूचना अनुमति के संस्था से अनुपस्थित पाये गये। अतः इस संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एसडीएम द्वारा उक्त शिक्षक शिक्षिकाओं के 10 फरवरी 2023 का अकार्य दिवस घोषित करने की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button