छत्तीसगढ़

जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास की ली गई समीक्षा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ विकास

जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास की ली गई समीक्षा
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यो को पूर्ण करें- प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा
नारायणपुर, 11 फरवरी 2023 – जिले के प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा आज कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। जिले के विकास कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप फ्लैगशिप योजनाओ सहित अन्य जनहित में निर्माण गतिविधियों को जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय एवं दायित्व के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, जिससे कि स्थानीय ग्रामीणों को उसका लाभ एवं सहुलियत मिल सके। उदाहरण के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ एवं उपयोगी बनाने के लिए रीपा (रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क) प्रारंभ किया गया है। इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन से युवा एवं महिलाओं को ग्रामीण रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा नरवा गरवा घुरवा एवं बाड़ी से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की निरंतर निगरानी करके उसे ग्रामीणो के हित में अधिक कारगर बनाये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भवन विहीन स्कूल, आश्रम और आंगनबाड़ी के निर्माण मे तेजी लाने को भी कहा। इसी प्रकार उनके द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अलावा कोदो, कुटकी, रागी की खरीदी के बारे में भी जानकारी ली गई और कहा कि क्षेत्र के लोगो को इस संबंध में प्रोत्साहित करें। उन्होने संतोश जताया कि इस खरीफ विपणन वर्श में अबुझमाड़ क्षेत्र से अपेक्षानुरूप धान खरीदी की गयी।
बैठक में इसके अलावा घोटूल देवगुड़ी निर्माण के पूर्ण अपूर्ण कार्य, जल जीवन मिशन, बंधुआ तालाब सौंदर्यीकरण, गोठानो के रोजगार मूलक कार्य, डीएमफ अंतर्गत कार्यो की स्वीकृृति एवं पूर्णता, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदु पत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, पीडीएस प्रणाली, कृशि एवं उद्यानिकी, पशुधन की विभागीय योजनाओं, सुपोशण अभियान सहित अन्य विभागीय योजनाओ की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी। बैठक में विभागो द्वारा मनरेगा योजना, आवर्ती चराई, गोबर क्रय निर्मित खाद उसकी विक्रय, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्रगति, सामुदायिक वन अधिकार पत्र और सड़क मार्ग निर्माण की प्रगति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। बैठक में विधायक अंतागढ़ श्री अनुप नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री पंडीराम वडडे, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा, अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती सुनीता मांझी, अपर कलेक्टर श्री अभिशेक गुप्ता, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button