मुरारी पारा में गांधी एवं शास्त्री जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजन
कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्रे के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 02/10/ 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी तथा हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक शाला मुरारी पारा से गांधी जी एवं शास्त्री जी की झांकी के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ किया गया। रैली के दौरान गांधी जी एवं शास्त्री जी का स्वागत सरपंच धिरजू राम कोर्राम, उपसरपंच श्यामसुंदर कोर्राम, पूर्व सरपंच संजय उइके, पूर्व सरपंच सुखचंद कश्यप ने गांधी जी एवं शास्त्री जीकी झांकी का स्वागत करते हुए शिक्षकों एवं छात्रों का अच्छा पहल बताया तथा शास्त्रीजी एवम गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।
रैली के पश्चात विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं पालकों के लिए कलशदौड़, बिल्लस, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, चित्रकला प्रतियोगिता, रस्सी दौड़, फुगड़ी, चम्मच बांटी दौड़ एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले प्रतिभागियो नितेश्वरी, वीना, राजेश्वरी, दिलबति, योगेश कुमार, संजना, धनेश्वरी, हेमवती, बबीता ,नामिका, दीक्षांत, दिव्यांशु ,बबली, गीता, इंदिरा उइके, श्रीमती सुकरी बाई यादव आदि सभी को मुख्य अतिथियों के द्वारा लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को अमर बनाने हेतु विद्यालय के सामने गुलमोहर का पौधा रोपा गया इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बी आर तुरकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का हम 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं गांधीजी के बदौलत भारत देश का नया सपना साकार हुआ। गांधी जी ने देश को नया आयाम दिया। गांधीजी महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन, नमक कानून आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। तत्पश्चात मंच संचालन करते हुए संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।