शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में गांधी जयंती पर लिया स्वच्छता संकल्प
कोंडागांव । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रातः काल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। शाला की एनएसएस इकाई एवं सभी विद्यालयीन बच्चों ने रैली निकाल स्थानीय जैतपुरी बाजार परिसर एवं माता गुड़ी की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा गांधी जी का रूप धारण कर सब को सम्मोहित किया। संस्था के प्राचार्य चंद्रमणि रंगारी ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन ही अपने आप में हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। प्रधान अध्यापक एनएस नेताम ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन उद्धरण देकर उन्हें एक विराट व्यक्तित्व बताया। संस्था के शिक्षक बृजेश तिवारी ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेणे कहिए’ की संगीतमय प्रस्तुति दी। श्रीमती भावना ठाकुर ने भी गांधी जी पर अपने विचारों से बच्चों को प्रेरित किया। शानदार मंच संचालन करते हुए सैयद तौसीफ आलम ने गांधी जी पर अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन श्रीमती निर्मला यादव द्वारा किया गया।
गांधी जयंती के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक हेमंत पांडे, योगेश खापर्डे, देवेंद्र दीवान, श्रीमती राखी सिंह, वेणुका सुधाकर, शालिनी ठाकुर, हेमलता रंगारी, सुखदेव मरकाम रोमानुश एक्का, देशमुख सर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।