छात्र छात्राओं ने प्रतीक चिन्ह बनाकर लोगों को दिया जागरूकता का संदेश
कोंडागांव । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम सयोंजक टी.एंकट राव के नेतृत्व मे संस्था परिसर मे मानव श्रृंखला के रूप मे विश्व हृदय दिवस का प्रतीक चिन्ह बनाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए टी.एंकट राव ने जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम जी के सन्देश को उपस्थित बच्चों के मध्य से पहुंचाते हुए कहा कि हमे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमे अपने हिर्दय का गंभीरता से ख्याल रखना चाहिए। व्यक्तिगत दिनचर्या, सही खान-पान और तनाव से मुक्त होकर हम अपने हिर्दय को स्वस्थ रख सकते है और जब हिर्दय स्वस्थ होगा तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा।
आज के इस दौर मे मधुमेह और उच्च रक्तचाप आम बीमारी होने के साथ-साथ खतरनाक भी हो गई है इसलिए हर घर-परिवार और शालाओं मे अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से हृदय और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक व्यायाम और सही खान-पान का सन्देश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जाये। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक राव ने बच्चों को जंक फ़ूड से भी दूर रहने की अपील की।
इस मौके पर संस्था प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर, संकुल समन्वयक सी.एल.माहला, लम्बोदर पाण्डेय, शैलेश साहू, विनोद कश्यप, वत्सला नाग, सुधा सोम, रेणुका किशोर, के.ठाकुर, दुलारी साहू, उपासना यादव, बुध्मन शोरी, कैलाश, भुवन मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।