छत्तीसगढ़

देर रात कुम्हारी के ग्राम सांकरा में किसान के घर में लगी आग सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम जलकर हुआ खाक

भिलाई।  कुम्हारी में एक किसान के घर पर बीती रात भीषण आग लग गई। आग लगने से किसान काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन बताया जा रहा है किसान के घर की अलमारी व अन्य सामान जलकर राख हो गए। यही नहीं सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम भी जल गई। कुल मिलाकर किसान को पांच लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में पूरे चार घंटों का समय लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी सालिक राम यादव के घर पर आग लग गई। आधी रात के बाद घर में आग लगी तो अफरा तफरी मच गई। घर वाले तत्काल घर से बाहर निकल गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस बीच आग तेजी से फैलने लगी थी। मौके से अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गई। रात लगभग 1ण्40 बजे अग्निशमन कार्यालय को सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल वाहन रवाना किए गए।

जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग काफी फैल चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी कुछ जल चुका था। सालिक राम के घर के अंदर अलमारी व उसमें रखी नगदी व सोने चांदी के जेवर भी जल कर राख हो गए।

अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में करीब चार घंटे का समय लगा। इस पूरी कार्रवाई में अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मी महेंद्र चंदेल, अवतार सिंह, नागेश मार्कंडेय, पराग भोसले, राजू लाल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button