शिक्षक/शिक्षक पंचायत संवर्ग के विभिन्न मांगो संबंध में सौंपा जायेगा ज्ञापन
RajeevGupta@sabkasandesh.com
कोंडागांव । संयुक्त शिक्षक संघ छत्तीसगढ की प्रांतीय बैठक दिनांक 22/09/2019 को लिए गये निर्णय अनुसार राज्य के सभी जिला व 146 विकास खण्डो में माननीय मुख्य मंत्री माननीय पंचायत मंत्री माननीय शिक्षा मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा जाना है, जो कोण्डागांव जिले के अन्तर्गत पांचो ब्लॉक कोण्डागांव, माकडी, केशकाल, फरसगांव, बडे राजपुर के संघ पदाधिकारी भी ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें प्रमुख मांग निम्न है ।
पंचायत संवर्ग के समस्त शिक्षकों का घोषणापत्र अनुरूप शिक्षा विभाग में संविलियन एलबी संवर्ग के शिक्षकों की पंचायत संवर्ग के कुल सेवा को जोड़ते हुए समय मान वेतन/क्रमोन्नत वेतन प्रदान किया जाए। दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को नियमों में शिथिलता लाते हुए शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए। सहायक शिक्षक एलबी की वेतन विसंगति दूर किया जाए। शिक्षा विभाग में पदोन्नति के रिक्त पदों पर एलबी संवर्ग की शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किया जाए। स्वयं के व्यय से D.Ed B.Ed उत्तीर्ण एलबी संवर्ग शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में प्रचलित नियम अनुसार दो वेतन वृद्धि प्रदान किया जाए। पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को स्थानांतरण (जिसमें स्थानांतरण होने के बाद भी अबतक भार मुक्त नहीं किया जाना शामिल है) लंबित डी. ए. तथा संतान पालन अवकाश प्रदान की जाए। समस्त शिक्षक संवर्ग को पूर्व में प्रदत 60 दिवस के ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह वर्तमान में 45 दिन का अवकाश प्रदान किया जा रहा है अतः अनुपातिक रुप से शिक्षक संवर्ग को 15 दिवस का अतिरिक्त अवकाश प्रदान किया जाए।
उक्त संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष यशवंत देवांगन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कौशल नेताम, मीडिया प्रभारी रामदेव कौशिक, प्रवक्ता रोशन हीरवानी, संतोष जायसवाल, जय लाल पोयम, मिट्ठू मांझी, श्रीमती मनीषा मरई, महेश पटेल, डमरु मरकाम, विशंभर साहू, भगत नाग, आदी ने संभी प्रांत, जिला व विकास खण्ड पदाधिकारियों से इस ज्ञापन कार्यक्रम में अधिक से अधिक सामिल होने की अपील की है।