राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में ग्राम बड़ेबेंदरी के विद्यार्थियों ने बढ़ाया जिले का मान, राष्ट्रीय स्तर पर 2 छात्रों का चयन
Rajeev Gupta@sabkasandesh.com
कोण्डागांव ।जिले के ग्राम बड़ेबेंदरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सूरजपूर जिले में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी मेले में अपने विज्ञान माॅडलों के बलबूते उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन छात्रों ने प्राचार्य शिव कुमार तिवारी के निर्देशन में एवं व्याख्याता अंकित कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन पर, इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा दसवीं के छात्र मोनू निषाद ने औद्योगिक विकास के अंतर्गत प्लास्टिक से ऊर्जा एवं मेथेनाल उत्पादन का माॅडल प्रदर्शित कर राज्य स्तर में प्रथम तथा समूह प्रोजेक्ट के तहत कु.रविना देवांगन एवं हिमराज कोर्राम ने हाईड्रोकोनिक्स यंत्र बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ रविना देवांगन एवं हिमराज कोर्राम राष्ट्रीय स्तर के मुबंई (नेहरु साइंस पार्क) में आयोजित होने वाले पश्चिम भारत विज्ञान मेले में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी बड़ेबेंदरी हाईस्कूल के छात्रों ने महात्मा गांधी के जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
उक्त उपलब्धि पर विधायक के प्राचार्य शिव कुमार तिवारी ने समस्त शिक्षक एवं स्टाफ की ओर से इस विज्ञान प्रदर्शनी के मार्गदर्शक शिक्षक अंकित गुप्ता एवं विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छे प्रदर्शन हेतु कामना की।