छत्तीसगढ़

मुंगेली में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

मुंगेली में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

*बिलासपुर*। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली जिला के तत्वावधान में 8 फरवरी को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम नवागढ़ रोड मुंगेली में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु रुद्र कुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,खादी ग्रामोद्योग एवं प्रभारी मंत्री थे, अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई सहित कांग्रेस एवं भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम में राज्य के बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, रायपुर, पेन्ड्रा के अलावा कई जिला के पदाधिकारियों सहित सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंगेली जिला ईकाई छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का बड़ा योगदान रहा है। संघ के आयोजक इकाई मुंगेली के अध्यक्ष राजकुमार यादव, महासचिव ईश्वर साहू ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिये संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। विदित हो मुंगेली में बिलासपुर संभाग का संभागीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रांतीय महासचिव आदरणीय दीपक राई के द्वारा लगातार जिला अध्यक्षों ब्लॉक अध्यक्षों से चर्चा कर सम्मेलन की सफलता के लिए तीन तीन बार बैठक लेकर अतिथियों से चर्चा करके प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अरविंद जी अवस्थी के मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के द्वारा संभागीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया इसके लिए संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों संभागीय अध्यक्षों जिला अध्यक्षों ब्लॉक अध्यक्षों सहित संघ के सभी साथियों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

प्रांतीय कार्यालय सचिव। मनोज मिश्रा रायपुर

Related Articles

Back to top button