आरपीएफ ने भिलाई और दुर्ग सहित कई शहरों में टिकट दलालों की दुकानों पर मारा छापा 5 लाख की टिकटें की गई जब्त और 8 दलालों को किया गिरफ्तार
भिलाई। रेलवे सुरक्षा बलों ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग सहित कई शहरों में स्थित टिकिट दलालों के यहां छापा मारकर 5 लाख रूपये की टिकट्स को जब्त कर 8 दलालों की गिरफ्तार की है। ज्ञातव्य हो कि इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर रेल मंडल में इन दिनों टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आईजी अमिय नंदन सिन्हा और रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में 2 दिनों में अब तक 8 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के पास से करीब 5 लाख 12 हजार रुपए की टिकटें जब्त की गई है।
रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक रे. सु. ब. सेटलमेंट पोस्ट द्वारा सड्डू, विधानसभा लावन्या स्टोर डेयरी एंड जनरल स्टोर’’ में कार्रवाई की गई। यहां से आरोपी चेतन कुमार वल्द गौरीलाल, उम्र-39 वर्ष, निवासी- गैलेक्सी आइलैंड, विधानसभा रोड, महालेखाकार के पास, संकरी, रायपुर के कब्जे से 1 नग पर्सनल यूजर आईडी से 15 नग ओल्ड रेल आरक्षित ई टिकट प्राप्त हुई। जब्त टिकटों की कीमत करीब 8500 रूपए है।
भिलाई आरपीएफ पोस्ट की टीम ने भी एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष कुमार साहू के नेवई थानाक्षेत्र स्थित निवास में छापा मारा। आरोपी के पास से कुल 1 लाख 74 हजार रुपए की टिकटें जब्त की गई।
सीआईबी भिलाई ने नंदनी रोड के अरूण ट्रेवल्स में छापा मारा। यहां से आरोपी सचिन कुमार पाटिल को हिरासत में लिया। आरोपी के पास से करीब 85 हजार रुपए की 69 टिकटें जब्त की गई। आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरपीएफ भिलाई पोस्ट को हैंडओवर किया है।
दुर्ग आरपीएफ पोस्ट ने मां लक्ष्मी कंप्यूटर (देवकर) में छापा मारा। यहां से आरोपी लव कुश साहू को हिरासत में लिया, आरोपी के पास से 9 टिकटें जब्त हुई है, जिसमें से 5 आगामी यात्रा की टिकटें है। जब्त टिकटों की कुल कीमत करीब 16 हजार बताई जा रही है।
वहीं रायपुर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने धमतरी के थाना भखारा स्थित श्री कृष्णा च्वाइस सेंटर में छापा मारा। यहां से 33 टिकटें करीब 33 हजार रुपए की जब्त की गई। आरपीएफ की टीम ने यहां से आरोपी रेखराम सिन्हा पिता कृष्णलाल सिन्हा को गिरफ्तार किया। एक और कार्रवाई में रायपुर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने धमतरी के ही वीकेंड हॉलीडे शॉप कुरूद में छापा मारा। यहां से आरपीएफ की टीम ने 52 टिकटें जब्त की, जिसकी कुल कीमत करीब 1.50 लाख रूपए आंकी गई है।
इसके अलावा रायपुर क्राइम ब्रांच (सीआईबी आरपीएफ) की टीम ने भी धमतरी के ट्विन कम्प्यूटर्स में छापा मारा। यहां से आरोपी विनोद कुमार साहू पिता पुनीत राम साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से करीब 36 हजार 800 रुपए की टिकटें जब्त की है। वहीं टीम ने रायपुर के राजातालाब स्थित तौसीफ कम्प्यूटर एंड मोबाइल जोन में भी छापा मारा, यहां से 56 आरक्षित ई-टिकटें जब्त की, जो पर्सनल आईडी से बनी थी। जब्त टिकटों की कुल कीमत करीब 82 हजार आंकी गई है।