Navnit Rana Statement: ‘AIMIM और कांग्रेस को वोट देते हैं, तो यह सीधे पाकिस्तान को जाता है’ नवनीत राणा के बयान के बाद मचा सियासी बवाल

हैदराबाद: Navnit Rana Statement लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने चौथे चरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है। चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले सियासी बयानबाजी का दौर जोरों पर है। बयानबाजी की इस कड़ी में अमरावती से सांसद और फायरब्रांड नेत्री नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ यानि हैदराबाद में ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। नवनीत राणा ने कहा है कि ”यदि आप एआईएमआईएम और कांग्रेस को वोट देते हैं, तो यह सीधे पाकिस्तान को जाता है”
Navnit Rana Statement नवनीत राणा ने कल यानि 9 मई को हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “…यदि आप AIMIM और कांग्रेस को वोट देते हैं, तो यह सीधे पाकिस्तान को जाता है। पाकिस्तान ‘एआईएमआईएम’ और ‘राहुल प्रेम’ दिखा रहा है और कहता है कि मोदी को हराओ और राहुल को जिताओ। जैसे कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल पाकिस्तान के इशारे पर देश चलाया, वही पाकिस्तान आज कह रहा है कि उन्हें कांग्रेस और AIMIM से प्यार है…।”
वहीं, नवनीत राणा ने अपने संबोधन के दौरान ओवैसी बंधुओं को भी चैलेंज किया। उन्होंने कहा कि छोटा भाई, बड़ा भाई न, छोटा बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहा गो गया। सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम लोग मंच पर आ गए। बता दें कि चौथे चरण के दौरान हैदराबाद में 13 मई को वोटिंग की जाएगी। भाजपा ने यहां से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी दौरान चुनाव प्रचार करने पहुंची नवनीत राणा ने ओवैसी भाइयों को खुली चुनौती दे डाली।
नवनीत राणा ने कहा कि साल 2012 में एक सभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ तकरीरें दी थी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने देश के पुलिस और सिस्टम को खुलेआम चुनौती दी थी। इस दौरान नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान को दोहराया। उन्होंने कहा कि वो धर्म के नाम पर तकरीरे देते रहे और हैदराबाद में नफरती गैंग के लोग तालियां पीटते रहे। बता दें कि नवनीत राणा भाजपा की फायरब्रांड नेताओं में से एक हैं। उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी को उसी भाषा में जवाब दिया, जिस भाषा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने धर्म के नाम पर तकरीरें दी थी। बता दें कि नवनीत राणा यहां माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं।