छत्तीसगढ़

एनआई के दौरान उत्कृष्ट कार्य संपादित करने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया

एनआई के दौरान उत्कृष्ट कार्य संपादित करने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया |

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर :- रेलवे प्रशासन की सबसे बड़ी शक्ति हमेशा से उसका कार्यबल रहा है | रेलवे के प्रतिबद्ध, सक्रिय एवं समर्पित कार्यबल स्वयं अथवा टीम के रूप में किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है | चुनौती भरे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सक्रिय कर्मचारियों अथवा कर्मचारियों की टीम को सम्मानित करना भी रेलवे की परंपरा रही है | साथ ही नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है |
विगत दिनों गतौरा रेलवे स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुये यात्री गाड़ियों को बिना रद्द किए, ब्लॉक अवधि के 12 घंटे पूर्व ही उक्त कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया |
इस नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान के लिए चीफ डीटीआई बिलासपुर श्री बी सी पाल, श्री अरविंद कुमार, वरि.अनुभाग अभियंता गतौरा श्री सुबोध कुमार, ईएसएम श्री राजेश कुमार तथा संरक्षा सलाहकार श्री राजेश कुमार सिन्हा को मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button