Uncategorized

कॉंग्रेस ने पूर्व स्वीकृत कार्यो को अपना बता किया शिलान्यास, भूमिपूजन – जसकेतु उसेंडी

कोण्डागांव । नगरपालिका परिषद कोंडागाँव के नेता प्रतिपक्ष व भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर आरोपों की झड़ी लगाते सवालों के जवाब मांगे है । दरअसल एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के प्रथम नगर आगमन व आभार कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिम्मेदारों द्वारा पूर्वर्ती भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों को अपना बता श्रेय लेने का आरोप लगाया है । मीडिया के माध्यम से श्री उसेंडी ने जारी अपने वक्तव्य के द्वारा ध्यानाकर्षित कर बताया कि दिनांक 02 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव मुख्यालय के विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कोण्डागांव जिले में 5 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इनमें शहरी डामरीकरण (277.17 लाख), मुक्तिधाम निर्माण (1 करोड़ 38 लाख 50 हजार), पंडित दीनदयाल सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण (146.25 लाख) के निर्माण कार्य शामिल है।
उक्त निर्माण कार्यों में बी.टी सड़क निर्माण कार्य डामरीकरण हेतु प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति बाबत दिनांक 14/05/18 को नगर पालिका अध्यक्ष तरसेम सिंह गिल द्वारा मुख्यमन्त्री को पत्र लिखा गया था । जिसमे से *65 लाख रुपये* की राशि दिनांक 11/10/2018 को ही स्वीकृत की जा चुकी है ।
इसी प्रकार दिनांक 06/08/2018  को सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण हेतु 146.25 लाख में से *73 लाख* की राशि भी जारी की जा चुकी है । इसी प्रकार मुक्तिधाम निर्माण कार्य हेतु भी प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका था जिसकी राशि आना शेष थी ।
*श्री उसेंडी* ने आगे कहा कि इस प्रकार की श्रेय लेने की राजनीति करने वालो को जनता देख रही है । कांग्रेस पार्टी के ऐसे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जो स्वयं के मुख्यमन्त्री को भी सही जानकारी से अनभिज्ञ रखते हुए उनके हाथों शिलान्यास/भूमिपूजन करवा लेते है, वह जनता को धोखे में रख न जाने क्या क्या करेंगे । पूर्व स्वीकृत कार्यों का दुबारा शिलान्यास/ भूमिपूजन करवाकर उसे अपना बताना, यह कैसी राजनीतिक परिपाटी का परिचायक है ?

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button