छत्तीसगढ़

निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं पेंशन के लिए शिविर 9 फरवरी से॥

निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं पेंशन के लिए शिविर 9 फरवरी से॥

 

बिलासपुर- दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित करने के पूर्व जांच-नांप शिविर और पेंशन निराकरण के लिए जिले के चारों विकासखण्डों में 9 फरवरी से शिविर लगाया जाएगा। विकासखण्ड कोटा के करगीकला में 9 फरवरी, चपोरा में 16 फरवरी एवं जनपद पंचायत कोटा में 24 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार तखतपुर विकासखण्ड के सफरीभांठा में 10 फरवरी, गिरधौना में 15 फरवरी एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 22 फरवरी, मस्तूरी विकासखण्ड के सीपत में 13 फरवरी, पचपेड़ी में 20 फरवरी एवं जनपद पंचायत मस्तूरी में 23 फरवरी, बिल्हा विकासखण्ड के दगौरी में 14 फरवरी, सेवार में 17 फरवरी, टेकर में 21 फरवरी एवं मदनपुर सिंघरी में 28 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक है। यह शिविर समाज कल्याण विभाग एवं जिला पुनर्वास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
जिला पुनर्वास अधिकारी ने अपील की है कि दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या गरीबी रेखा कार्ड, पासपोर्ट फोटो, यूनिक आई डी या विशिष्ट पहचान पत्र की छायाप्रति एवं ग्राम पंचायतों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं में शिकायत या नवीन आवेदनों के समाधान हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता, पासबुक आदि दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा।

Related Articles

Back to top button