Crime

धारदार गड़ासा हथियार लहराते सजायाप्ता आरोपी गिरप्तार बेलगहना पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर-चौकी बेलगहना
अप क्र 00/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट आरोपी 1 रत्नेश पाण्डे उर्फ पप्पू पिता लीलाधर पाण्डे उम्र 46 वर्ष आमागोहन चौकी बेलगहना का करने वाले था थाना कोटा जिला बिलासपुर

बेलगहना पुसिल को मुखबिर से सूचना मिला कि अपहरण एवं हत्या के सजायाप्ता आरोपी रत्नेश पाण्डे अपने घर के पास ग्राम आमागोहन में अपने परिवार वालों एवं आने जाने वालों को धारदार हथियार लोहे का गड़ासा लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना की तस्दीक कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन पर आरोपी रत्नेश पाण्डे उर्फ पप्पू पिता लीलाधर पाण्डे उम्र 46 वर्ष निवासी आमागोहन चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को बेलगहना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक लोहे का धारदार गड़ासा सहित पकड़कर धारा 25 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आरोपी वर्ष 2001 को राजेन्द्रग्राम म.प्र. में फिरौती के लिये बालक का अपहरण किया था तथा फिरौती की रकम नही मिलने पर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया था। उक्त मामले में आरोपी को न्यायालय द्वारा दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जो जेल से छूटकर ग्राम आमागोहन में रह रहा था। तथा आने के बाद गांव में उत्पात मचा रहा था। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना के प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, ईश्वर नेताम, रूपचंद चलेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button