चरोदा निगम में मेयर इन काउसिंल की बैठक संपन्न
भिलाई तीन। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के मेयर. इन. काऊंसिल की बैठक महापौर श्रीमती चन्द्रकांता माण्डले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। काऊंसिल के सदस्य चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, किशोर साहू, राजू कुमार देवांगन, तुलसी मरकाम, आशा यादव, रोहित कुमार साहू, अपर्णा सुब्रतो दास गुप्ता, नंदनी जांगड़े एवं आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, कार्यपालन अभियंता आरके चन्द्राकर, सचिव अश्वनी चन्द्राकर, सहायक अभियंता प्रकाशचंद थवानी, राजस्व प्रभारी अुरूणिमा दुबे, सहायक सचिव अहमद अली, जनसंपर्क प्रभारी लिंगेश्वर राव, सुरेश नासरे उपस्थित थे।
बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई वह इस प्रकार है- निगम के विभिन्न कार्यों हेतु अकुशल श्रमिक प्रदाय हेतु कुल पांच निविदाएं प्राप्त हुई, जिनमें से मेसर्स निर्मल कंन्स्ट्रक्शन, भिलाई द्वारा प्रस्तुत निविदा दर 2.25: कलेक्टर दर से अधिक को न्यूनतम दर होने के कारण राशि 1,34,68,235 रूपये की सामान्य सभा से स्वीकृति की प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रिम कार्यवाही की अनुमति प्रदान की गई। इसी तरह कुशल, अर्धकुशल, एवं अकुशल श्रमिक प्रदान हेतु राशि 91.77 लाख की निविदा आमंत्रित की गई। उक्त कार्य हेतु कुल 07 निविदा, प्राप्त हुई, जिनमें से सांई इन्टरप्राईजेस, नागपुर महाराष्ट्र द्वारा प्रस्तुत निविदा दर 2 कलेक्टर दर से अधिक, न्यूनतम होने के कारण राशि 93,60,722 रूपये मात्र की वित्तीय स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत स्वीकृत जल आवर्धन योजना के तहत् घरों में निजी नल कनेक्शन हतु नीति निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई।
शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप लागू दरों का अनुमोदन सर्व सर्वसम्मति से किया गया। कार्यपालन अभियंता, नगरीय प्रशासन एवं विकास, छत्तीसगढ़ द्वारा स्वीकृत पांच करोड़ के कुल 48 विकास कार्यों में से 25 लाख से ऊपर के पांच कार्यों जिनकी लागत 167.01 लाख है की स्वीकृति के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उमदा वार्ड में तरणताल निर्माण लागत 50 लाख हेतु भू.स्वामित्व प्राप्त कर पुन: आगामी बैठक में रखा जावे। वार्ड कमांक-07 घासीदास नगर एवं अन्य गलियों में सीसी रोड निर्माण लागत 28.77 लाख. सिरसा रेल्वे गेट से गैलेक्सी चौक तक बीटी रोड निर्माण लागत 32.22 लाख, वार्ड क्रमांक.21 एसएलआरएम सेंटर से बस्ती तक बीटी रोउ निर्माण 26.35 लाख तथा वार्ड क्रमांक 34 एवं 35 जी केबिन से रेल्वे रोड तक बीटी रोड निर्माण 29.67 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रण की अनुमति सर्वसम्मति प्रदान की गई।