छत्तीसगढ़

फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में, छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के अभिनय व “छत्तीसगढ़ महतारी” ने मन मोह लिया

फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में, छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के अभिनय व “छत्तीसगढ़ महतारी” ने मन मोह लिया –

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर, विकासखण्ड-कवर्धा, जिला- कबीरधाम द्वारा, सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम-बिरनपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शास प्राथ. शाला-बिसनपुरा का कक्षा चौथी का छात्र देवराज चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के रूप में वेशभूषा धारण कर, “तोर कका जिन्दा हे, कोरोना काल में ऑनलाइन पढाई, धान खरीदी ” में बोले गये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के शानदार संवाद को बोलकर, श्रेष्ठ अभिनय से ग्राम-बिरनपुर वासियों का मन मोह डाला। ठीक उसी तरह कक्षा-पांचवीं की छात्रा कु. डिगेश्वरी चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ महतारी का रूप धरकर, शानदार प्रदर्शन की । उल्लेखनीय है कि कु डिगेश्वरी चंद्राकर, ग्राम- बिरनपुर की सरपंच सीमा चंद्राकर की सुपुत्री हैं। फैन्सी ड्रेस के दोनों प्रतिभागियों का मार्गदर्शन शिक्षक श्री दिनेश कुमार चंद्राकर जी ने किया था, तथा “फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू,महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी, बिरनपुर मिडिल स्कूल प्रधानपाठिका कमलेश्वरी साहू, प्राथमिक शाला प्रधानपाठिका भारती चंद्राकर, एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर, पूर्व एस. एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश कुमार केशरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button