बीएसपी अधिकारियों को अपग्रेडेशन का तोहफा
भिलाई। सेल मैनेजमैन्ट ने भिलाई इस्पात संयंत्र के 2986 अफ सरों को अपग्रेडेशन का तोहफा त्योहार से पहले मिला है। इस आदेश के लागू होने के बाद बीएसपी के हर अधिकारी एक ग्रेड आगे बढ़ जाएगा। इसकी माँंग लंबे समय से की जा रही थी। अफ सरों में वेतन समझौता अब तक नहीं होने से निराशा है। इस आदेश आने के बाद उनका मनोबल बढ़ेगा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने बिना आर्थिक बोझ के अफ सरों को मिलने वाले इस अपग्रेड वाले आदेश को जारी करने में करीब 20 माह लगा दिया।सेल अपने अधिकारियों का मनोबल को ऊँंचा करने अब पदनाम को एक ग्रेड अपग्रेड किया है। सेल को छोड़ भेल, गेल, इंडियन ऑयल ने पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। अफसरों की संस्था सेफी स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी सेल चेयरमैन से 2018 में पत्र लिखकर यह माँंग की थी। उनकी मांँग देर से ही सही लेकिन पूरी हो गई है।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली ने बिना आर्थिक बोझ के ही अपने अधिकारियों के सम्मान को फरवरी 2018 में बढ़ा दिया था। जिसके बाद से यह मांँग सेल के अफसरों की ओर से जोर शोर से उठ रही थी। सेल के अधिकारियों का सीनियर मैनेजर से चीफ जनरल मैनेजर तक के पदों पर एक ग्रेड बढ़ा देने से हौसला ऊंँचा होगा। बीएसपी के अधिकारी चाहते थे कि, सेल प्रबंधन कम से कम एक ग्रेड बढ़ा दे। जिससे सेल को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। इस मांँग को प्रबंधन ने आखिर पूरा कर ही दिया। इससे भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के ग्रेड में इजाफा होने के साथ-साथ उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ जाएगी। बीएसपी में 2986 तो सेल में 11,977 अधिकारी हैं। जिनको इसका लाभ मिलना है। सेल प्रबंधन इस मांँग को इस वजह से भी पूरा किया है, क्योंकि इससे अधिक आर्थिक नुकसान नहीं होना है।
भिलाई इस्पात संयंत्र व सेल में अधिकारियों के पदनाम अपग्रेड-जनरल मैनेजर से चीफ जनरल मैनेजर, डीजीएम से जनरल मैनेजर, एजीएम से डीजीएम, सीनियर मैनेजर से एजीएम, मैनेजर से सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर से मैनेजर, असि.मैनेजर से डिप्टी मैनेजर, जूनियर मैनेजर से असि.मैनेजर।