Uncategorized

महाविद्यालय का परिसर हरियालियों से युक्त- कुलपति ए. डी.एन. बाजपेई, शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न,

रतनपुर के शासकीय महामाया महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन आज संपन्न हुआ, कोरोना कॉल के लम्बे अंतराल के पश्च्यात आज महाविद्यालय मे यह आयोजन रखा गया था, जिसमे मुख्य अभ्यागत के रूप मे अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य ए. डी.एन. बाजपेई एवं अध्यक्षता जनभागीदारी समिति एवं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने की साथ हि अतीविशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं समाजसेवी विवेक बाजपेई (चिका) ने की कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राज्यकीय गीत के साथ हुई, तत्पश्चयात उपस्तिथ अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के शिक्षको द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षक के द्वारा किया गया, उदबोधन में सर्वप्रथम महाविद्यालय रतनपुर के प्राचार्य के द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में होने वाली समस्त जानकारियां उपस्तिथ समस्त जन को दी गई, जिसके बाद विवेक बाजपेई ने अपने उदबोधन में कहा की शिक्षा दुनिया की सबसे मजबूत निव है जिसकी मदत से आप दुनिया में अपनी अलग पहचान हासिल कर सकते है, तत्पश्चात मंच में मुख्य अभ्यागत आचार्य ए. डी.एन. बाजपेई ने मंच को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय में हुए कार्यों की प्रसंशा की उन्होंने उपस्तिथ छात्र- छात्राओं को अपने जीवन के बारे में बताया और कहा की हमें कभी अपने लक्ष्य का पीछा करना नहीं छोड़ना चाहिए उठते जागते हमारे मन में अपने गोल को लेकर भावनाये आनी चाहिए जिससे हमें उसके प्रति रुचि पैदा हो सके, जनभागीदारी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने अपनी बात रखते हुए कहा की जनभागीदारी समिति में अध्यक्ष बनते हि सर्वप्रथम कार्य हमनें छात्र- छात्राओं के हित में किया, हमारी समिति ने महाविद्यालय परिसर में जिन जिन कार्यों की आवश्यकता थी वो पूर्ण किया, अपने जीवन का परिचय देते हुए सूर्या ने बताया की मै भी इसी महाविद्यालय में अध्ययन रत था । सन 1997 में मै कॉलेज का अध्यक्ष बना एवं पढ़ाई करते हुए हि 1998 में मै निर्वाचित तत्कालीन मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत रतनपुर का अध्यक्ष बना इस लिए जीवन में हमेशा संघर्ष जारी रखना चाहिए कहते हुए, उन्होंने उपस्तिथ अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया जिसके बाद महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित भी किया गया उक्त कार्यक्रम पश्चयात आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम शुरु हुआ, जिसमें महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के द्वारा अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष इल्यास कुरैशी,महामंत्री बालकृष्ण मिश्रा, जमुना माथुर,मोहर खान, यासीन अली, प्रवक्ता राजा रावत,युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत,पार्षद संतोष प्रजापति,डॉ.विमल ध्रुव, जनभागीदारी की सदस्य अन्नपूर्णा चंदेल, राखी पटेल सहित NSUI के राघवेंद्र दुबे, अभिनव तिवारी,सुमित तिवारी,अर्ची तम्बोली सहित महाविद्यालय के समस्तजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button