छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर दावा आपत्ति 13 फरवरी तक॥
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर दावा आपत्ति 13 फरवरी तक॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बेलतरा, बाम्हू, मटियारी, धूमा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केंद्र पौंसरा, पेण्डरवा, बसहा, धूमा, डंगनिया, लखराम एवं कोरबी में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन समिति द्वारा अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी की गई है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 13 फरवरी 2023 तक में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अनंतिम मुल्यांकन पत्रक जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय परियोजना कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा में सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है।