पेंशन विहीन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिये जाने की मांग

भिलाई । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रायपूर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु व महासचिव प्रसन्नता जीत, उपाध्यक्ष वितेश खाडेकर, छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष राकेश सिंह व विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्षों व सचिवो व सदस्यों के उपस्थित मे हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि हम पेंशन विहीन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिये जाने की मांग कर रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बताया कि पूरे देश के राज्यों के कर्मचारी जिनकी नियुक्ति नवम्बर 2004 के बाद हुई है उन्हें पेशंन की पात्रता नहीं है। सभी राज्यों मे पुरानी पेंशन लागू करने रूपरेखा तैयार कर रहे है । इस संबंध मे पूरे देश मे 27 दिसंबर को सैनिकों व अर्ध सैनिक बलो के लिए पेशन विहीन कर्मचारी रक्तदान करेंगे। 2 फरवरी 2019 को सभी राज्यों मे पैदल मार्च कर सांसदो व विधायको के निवास जाऐगें ओर पुरानी पेशंन बहाली करने अपनी बात रखेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महासचिव सैय्यद असलम ने बताया कि वर्तमान पेंशन स्कीम मे कर्मचारियों को नुकसान है वही शासन को भी इसका भारी नुकसान है कुछ तथ्यों को आधार मानकर बनाईं गई सी पी एस योजना मे भारी त्रुटिपूर्ण है । छत्तीसगढ़ पेंशन विहीन कर्मचारियों के अध्यक्ष राकेश सिंह, विपिन तिवारी, बजरंग दास मनहरण कुर्रे, श्रीमती जसविंदर कौर, उमा जटाव साजिद अंसारी सहित सभी पदाधिकारियों ने ् कहा कि छग में सभी जिलों का भृमण कर रहे है सभी कर्मचारी अधिकारी जिनकी नियुक्ति 2004 के बाद हुई पुरानी पेंशन बहाल कर नई सीपीएस योजना समाप्त करने के पक्ष मे है।
राकेश सिंह ने कहा जब एक सांसद या विधायक बनने पर उसके बाद आजीवन पेशंन है तो 2004 के बाद भर्ती अधिकारी कर्मचारियों को पेंशन देने मे सरकार को क्या आप्पति है। ऐ न्याय संगत नही है।