छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का होगा शुभारंभ  

अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय से पूर्व वार्ड कार्यालय में उपस्थित हो-आयुक्त बर्मन

दुर्ग! बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शहर में पटरीपार आदित्य नगर जोन कार्यालय, और ग्रामीण क्षेत्र के बोरसी जोन कार्यालय में नगर पालिक निगम दुर्ग मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ करने जा रही है। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्धारित समय के पूर्व मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में सभी तैयारी के साथ उपस्थित रहने निर्देशित किया है।

इस संबंध में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में नागरिका सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यो तथा शिकायतों का निराकरण किया जावेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय बुधवार 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है प्रति सोमवार और बुधवार को ही प्रात: 9बजे से अपरान्ह 1 बजे निगम के अधिकारी और कर्मचारी वार्ड कार्यालय में अपनी सेवाएॅ देगें।

उन्होंने बताया वार्ड नागरिकों को लोक कर्म विभाग/जलगृह विभाग/विद्युत यांत्रिकी विभाग अंतर्गत के अंतर्गत सडक/नाली संधारण कार्य, नवीन नल कनेक्शन, पाइप लाईन का लिकेज संधारण कार्य, गंदा पानी प्रदाय संबंधित निराकरण, स?क बत्ती संधारण कार्य, और निजी कार्य हेतु पानी टैंकर की बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार राजस्व विभाग बाजार लायसेंस विभाग के तहत् संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर, यूजर चार्ज, विविध कर/ शुल्क, सामुदायिक भवन आरक्षित, लायसेंस अनुज्ञप्ति शुल्क नवीन एवं नवीनीकरण कार्य संपादित किया जावेगा। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग/ स्वच्छता शाखा की सेवा अंतर्गत    नालियों की सफाई, कचरे के ढेर हटाना, सी एण्ड डी वेस्ट हटाना, डोर टू डोर कलेक्शन कार्य, सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय की सफाई सेप्टिक टैंक सफाई हेतु वैक्यूमएम्टीयर बुकिंग कार्य, मृत पशुओं का निष्पादन,एवं आवारा पशुओं को हटाये जाने जैसे कार्यो की सेवाएॅ दी जाएगी। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में वार्ड क्रं0 49, 50, 51, 52, 53 व 54 तथा वार्ड क्रं0 14, 15,16,17, 18, 19, 20, 21, और 59 व 60 के नागरिकों को विभागवार सभी सेवाएॅ उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button