Uncategorized

गांजा सहित एक गिरप्तार, 05 किलो गांजा जप्त, बेलगहना पुलिस की कार्यवाही

बेलगहना-  जिले में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध “निजात” अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने की निर्देश दिया गया है। जिस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु बेलगहना पुलिस द्वारा मुखबिर तैनात किये गये है। इसी कड़ी में दिनांक 03.02.2023 को चौकी प्रभारी बेलगहना हेमंत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की टेंगनमाड़ा रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा का विक्रय हेतु ग्राहक की तलाश में खड़ा है। बेलगहना पुलिस को मिली उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री आशीष अरोरा दिशानिर्देश पर प्रआर घनश्याम आडिल, रुद्रशंकर तिवारी, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, ईश्वर नेताम की टीम गठित कर टेंगनमाड़ा रेल्वे स्टेशन के पास चौकी बेलगहना में मुखबिर के निशादेही पर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर संदेही व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम केशव मोंगरे पिता पप्पी मोगरे उम्र 58 वर्ष साकिन खोलीपारा करवा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर बतलाया । विधिवत कार्यवाही के दौरान आरोपी से मादक पदार्थ गांजा वजनी 05 किलोग्राम बरामद हुआ, उक्त प्रकरण में बेलगहना पुलिस द्वारा आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 05 किलोग्राम कीमती 70000 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे निजात अभियान के अन्तर्गत बेलगहना पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक करने के उददेश्य से भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button