छत्तीसगढ़

मंत्री मोहम्मद अकबर व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के खास कांग्रेसी पार्षद पद्मनी संजू तिवारी द्वारा शिक्षा विभाग के जमीन पर राजनीति दबाव से बनवाया जा रहा सामुदायिक भवन

 

*मंत्री मोहम्मद अकबर व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के खास कांग्रेसी पार्षद पद्मनी संजू तिवारी द्वारा शिक्षा विभाग के जमीन पर राजनीति दबाव से बनवाया जा रहा सामुदायिक भवन*

*पंडरिया_ नगर के व क्षेत्र में सामाजिक व सेवा कार्य कर पहचान बनाने वाली बेजुबान सेवा समिति द्वारा बताया गया की पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 जिसमें वर्तमान पार्षद पद्मनी संजू तिवारी जो कांग्रेस समर्थित है व कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार दायित्व निभा रही है बताए तो गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास व राज्य के बड़े मंत्री मोहम्मद अकबर के खास बताए जाते है इनके द्वारा राजनीति दबाव में शिक्षा मद की जमीन पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतू राशि प्रस्तावित की गई है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की ये जो जीर्ण स्कूल भवन वार्ड नंबर 15 में स्थित है उसने विगत 4 वर्षो से बेजूबान सेवा समिति द्वारा मरम्मत कार्य करते हुए सभी बेसहारा घायल जीवो बंदर गाय आदि की सेवा करते आ रहे है इसी भवन को सेवा कार्य हेतू मांगे जाने पर आज से 4 वर्ष पूर्व नगर पंचायत cmo अधिकारी द्वारा यह कह दिया जाता है की इसमें अधिकार शिक्षा विभाग beo का है, हमने जब beo बनर्जी सर से बात किया तो उनका कहना था शिक्षा मद की भूमि या भवन किसी अन्य उपयोग के लिए नही दिया जा सकता फिर भी हमने उस भवन को मरम्मत कर अपना सेवा कार्य वही जारी रखा जो अब तक संचालित है,पिछले दिनों नगर पंचायत द्वारा पार्षद पद्मनी संजू तिवारी व मंत्री मोहम्मद अकबर के दबाव में आनन फानन में भवन खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है हम बताए की पिछले 4 वर्षो में हमने भूमि और सहयोग दोनो ही मांगा था जिम्मेदार अधिकारियों से पर किसी भी प्रकार सहयोग नहीं किया गया और अब राजनीति द्वेष में और सत्ता के बल पर पार्षद के प्रयास से जबरदस्ती खाली करवाने को कहा जा रहा है इस मामले में विषय ये आता है की जब वो जमीन हमे सेवा या गौशाला हेतु नही मिल सकती तो वही शिक्षा मद की भूमि सार्वजनिक भवन के लिए केसे दिया जा सकता है, बेजुबान सेवा समिति के पास एक मात्र जगह थी और पूरे क्षेत्र के जीवो को वहा राहत दिया जाता है अब घायल जीवो को कहा रखा जाएगा यहां से हटवाते है,मंत्री मोहम्मद अकबर का दबाव डालकर पार्षद पद्मनी संजू तिवारी द्वारा यह कार्य दबाव पूर्व अधिकारियो से करवाया जा रहा है, यह सिर्फ़ एक राजनीतिक द्वेष में किया जा रहा है क्युकी सेवा स्थल वार्ड नंबर 15 पार्षद पद्मनी संजू तिवारी का वार्ड है और वो नही चाहते की हमारा सेवा स्थल बेजुबान सेवा समिति वहा रहे इसलिए लगातार परेशान किया जा रहा है

 

सबका संदेश को पार्षद से बात करने पर उक्त जानकारी बताई गई

इस मामले में पंडरिया पार्षद वार्ड 15 श्रीमती पदमिनी तिवारी संजू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त कार्यवाही सरकार के मंशानुरूप नियमानुशार हुई है। विधिवत निविदा सूचना भी निकाली गई थी और सर्वसमाज के लिए 19,50 लाख का भवन बनना है । जिसको लेकर कुछ लोगो के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।जो कि निराधार है।

 

 

Related Articles

Back to top button