यातायात बिलासपुर में पदस्थ ASI कुंजराम जगत का सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम
यातायात बिलासपुर में पदस्थ ASI कुंजराम जगत का सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर यातायात में पदस्थ ASI कुंजराम जगत का आज दिनांक को लंबी सेवा अवधि सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य रूप से यातायात के एडिशनल एसपी रोहित कुमार बघेल एवं डीएसपी संजय साहू, टी आई सुनील तिर्की, एसआई उमाशंकर पांडे, एसआई रामप्रताप यादव, एसआई अभय खलखो, प्रधान आरक्षक ध्रुव पांडे, प्रधान आरक्षक दीपक घोष, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक जावेद खान, आरक्षक भुनेश्वर मरावी, रोशन खेस एवं यातायात के स्टॉप मौजूद थे।
इस अवसर पर यातायात के एडिशनल एसपी श्री रोहित कुमार बघेल ने बताया कि कुंजराम जगत हमेशा ड्यूटी के प्रति ईमानदार एवं तत्पर थे जहां उनको ड्यूटी दीए गए वह निष्ठा पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाए एवं उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के कामना किए।