छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

औद्योगिक क्षेत्र में नहीं खुलेगी देशी शराब दुकान

उद्योगपति व कांँग्रेस नेता के के झा ने की मांँग के कारण महापौर ने लगाई रोक

घटना दुर्घटना व झगड़े की जताई थी आशंका, महापौर का जताया आभार

भिलाईनगर। नंदनी रोड से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाली प्रमुख सड़क के मुहाने तिराहे पर खुल रहे देशी शराब दुकान को क्षेत्रीय विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने अनुमति नहीं दी है, इस पर रोक लगा दी गई है। उद्योगपति एवं कांँग्रेस के वरिष्ठ नेता के.के.झा ने औद्योगिक क्षेत्र के मुहाने पर खुल रहे इस देशी शराब दुकान को ना खुलने देने की मांँग की थी। मांँग पर त्वरित कार्रवाई होने पर झा ने महापौर देवेंद्र यादव को धन्यवाद दिया है तथा इस निर्णय का स्वागत किया है।

झा ने बताया कि, एसएस हॉस्पिटल के पास तिराहे पर खुल रहे इस देशी शराब दुकान की भनक लगते ही उन्होंने इसकी जानकारी महापौर को दी तथा तत्काल इस पर रोक लगाने की माँंग की। उन्होंने महापौर को बताया कि, यह तिराहा काफ ी संवेदनशील है। यहांँ देशी शराब दुकान खोलने से आए दिन घटना, दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी। पहले ही इस तिराहे पर ट्रांसपोर्ट वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिसके कारण आवागमन में काफी असुविधा होती है। यदि यहांँ देशी शराब दुकान खुलती है तो यहाँं की स्थिति और खतरनाक हो जाएगी। लड़ाई, झगड़ा, मारपीट रोजाना की बात हो जाएगी जिसके कारण माहौल खराब होगा और यहां के उद्योगों में तनाव की स्थिति बनेगी।

झा ने बताया कि, विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला प्रशासन से इसकी रिपोर्ट मंगाई और आदेश दिया कि इस जगह पर शराब दुकान ना खोली जाए। महापौर द्वारा दिए गए इस पर इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए झा ने इसके लिए महापौर देवेंद्र यादव, कलेक्टर अंकित आनंद एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने मांँग की है कि, भविष्य में भी इस संवेदनशील जगह पर शराब दुकान न खोली जाए।

Related Articles

Back to top button