छत्तीसगढ़

राजस्व कार्य के बदले पटवारी मांगता है रिश्वत

     

 

   सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – स्थ पटवारी योगेन्द्र मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणों व किसानों ने एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने पटवारी के उपर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। चरखुरा कला के सरपंच बिसेन चंद्रवंशी ने बताया कि नवपदस्थ पटवारी योगेन्द्र मिश्रा द्वारा नामांतरण, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने खुलेआम रिश्वत की मांग किया जाता है। साथ ही अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं रहता। ऐसे में किसानों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पटवारी द्वारा कोई भी काम रुपए लिए बगैर नहीं किया जा रहा। ग्रामीण हनीफ खान, बालाराम चंद्रवंशी, तुकेश चंद्रवंशी, सुदर्शन ने बताया कि पटवारी के लापरवाही के कारण ग्राम डोंगरिया कला, चरखुरा कला व चारभाठाखुर्द के किसानों का काम नही हो रहा। उन्होंने बताया कि पटवारी योगेन्द्र मिश्रा द्वारा कहा जाता है कि मैं बिना पैसा के काम नही करुंगा, जिससे शिकायत करने हैं कर लो। ग्रामीणों ने पटवारी का वाइस रिवार्ड भी रखा है। इसे एसडीएम व तहसीलदार को सौंपा है। शिकायत पत्र सौंपे जाने के दौरान देवनारायण, चन्द्रकुमार साहू, नकुल, बेदराम उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button