छत्तीसगढ़

केन्द्र सरकार का बजट निराशाजनक -लखन बघेल

*केन्द्र सरकार का बजट निराशाजनक -लखन बघेल*

रायपुर -छत्तीसगढ युवा कांग्रेस के महासमुंद जिला उपाध्यक्ष खल्लारी विधानसभा के युवा नेता लखन बघेल ने मोदी सरकार के 9 वां बजट को निराशाजनक बताया है , बघेल ने कहा कि यह बजट में अमीरों को ज्यादा मान्यता दिया गया है। मध्यम वर्गीय तथा गरीब वर्ग को प्राथमिकता नहीं दिया गया है । रेल्वे में निजी सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने की बात कर वित्तमंत्री रेल्वे के निजीकरण के एजेंडे पर कदम बढा दिया है ।
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कि भूपेश बघेल सरकार के कामों ने पूरे देश को प्रभावित किया है
इस बजट में भारतीय मिलेट संस्थान की बात की गई है , जबकि छत्तीसगढ़ में मिलेट पहले से ही चल रहा है । छत्तीसगढ़ में पहले ही कोदो कुटकी समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है।साथ ही गोधन न्याय योजना को भी मोदी सरकार ने तारीफ किया है और अपनाने की बात कही है।साफ तौर देखा जा सकता है छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बहा रही है।जिसकी झलक आम बजट में देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button