छत्तीसगढ़
पथरिया मे जन्मदिन के अवसर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक 10 लाख रुपये के लागत से निर्मित मितानिन कक्ष पथरिया क्षेत्र के मितानिन बहनो को सौपा गया॥

पथरिया मे जन्मदिन के अवसर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक 10 लाख रुपये के लागत से निर्मित मितानिन कक्ष पथरिया क्षेत्र के मितानिन बहनो को सौपा गया॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- बिल्हा
पथरिया में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज 10लाख रुपये के लागत से निर्मित मितानिन कक्ष पथरिया क्षेत्र के मितानिन बहनो को सौपा, साथ ही मितानिन को प्रशस्ति पत्र एवं साड़ी भेट किया॥
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने मितानिन बहनो के साथ बैठकर भोजन किया॥
पथरिया मंडल के सभी कार्यकताओं द्वारा रेस्ट हॉउस मे भव्य स्वागत किया व केक काट कर शुभकामनाएं, बधाईयाँ दि॥
सरगांव मंडल के कार्यकताओं द्वारा सरगांव मोड़ व बस स्टैंड सरगांव मे स्वागत कर केक काट के शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ ज्ञापित किए॥