कवर्धाछत्तीसगढ़देश दुनियानई दिल्ली

बिगब्रेकिंग न्यूज़ बोड़ला। ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर में रोजगार सहायक ने सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर,सील का कर रहे उपयोग सरपंच व ग्रामीणों ने सीईओ से किया शिकायत

कवर्धा, बोड़ला। जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत चेंद्रदादार के सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीण ने आज जनपद सीईओ के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक सेमलाल को हटाया जाये। अपने शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि रोजगार गारंटी में निर्माणाधीन कार्यो को लेकर आकस्मिक बैठक रखी गयी थी। बैठक में उपस्थित सरपंच एवं पंच सहित ग्रामीणों के समक्ष यह बात सामने आई की रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। और सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर फर्जी सिल रखा कर स्वयं सब कर रहे सरपंच के पास कुछ करने नही पहुंच रहे जिसे भ्रष्टचार कर मास्टर रोल में फर्जी हजारी कई लोगो का डाल रहे हैं।
साथ ही रोजगार गारंटी योजना में आपने व्यक्तियों को लाभांवित किया गया है। और फर्जी मस्ट्रॉरोल जारी कर अन्य ग्रामीणों के नाम भुगतान कर दिया जाता है और जिन मजदूरों ने मजदूरी का कार्य किये हैं उन्हे मजदूरी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ग्रामसभा के दौरान पंचायत से संबंधित जानकारी मांगने पर रोजगार सहायक द्वारा आनाकानी की जाती है। ग्रामीणों ने कार्य में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही जिनका नाम मस्ट्रॉरोल में है उन मजदूरो का नाम लिखकर उनके फर्जी हस्ताक्षर या अंगूठे लगा कर राशि आहरण करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों के साथ शिकायत करने पहुंचे सरपंच ने भी ग्रामीणों को शिकायत को सही करार देते हुये रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर से हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button