नए ग्राम पंचायतों में खुलेगा राशन दुकान, आवेदन आमंत्रित॥
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230131-WA0015.jpg)
नए ग्राम पंचायतों में खुलेगा राशन दुकान, आवेदन आमंत्रित॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- तखतपुर विकासखण्ड की नवगठित 13 ग्राम पंचायतो में नये राशन दुकान खोले जायेंगे। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय तखतपुर द्वारा इसके लिए 25 फरवरी तक आवेदन मंगाए गए है। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपसियाकला, सफरीभाठा, भाड़म, विजयपुर, खम्हरिया, रानीडेरा, घोघाडीह, देवरीखुर्द, बेलमुण्डी, बुटेना, बोडसरा, तखतपुर वार्ड क्र 14,15 और बेलगहना में नये राशन कार्ड खोलने की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि राशन दुकान ग्राम पंचायत सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, स्व सहायता समूह सहित अन्य सहकारी समितियों को ही आवेदन करने पर नियमानुसार आबंटित किये जायेंगे। व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन के इच्छुक सहकारी समितियों को 3 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए एवं आवेदन तिथि से 3 माह का पूर्व का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय के खाद्य शाखा से प्राप्त की जा सकती है।