Uncategorized

भारत जोडो यात्रा से लौटे भारत यात्री डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर का रायपुर एयरपोर्ट में काँग्रेस जनों ने भब्य स्वागत किये

रायपुर / काँग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया गया हैं, पुर्व रास्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा चलाये गये भारत जोडो यात्रा पूर्ण कर आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही भारत यात्री डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर का पुरे प्रदेश के कांग्रेस जनों एवँ कार्यकर्ताओं महिलाओं द्वारा फूल मालाओं एवँ गुलदस्ता भेट कर भब्य स्वागत किया गया । स्वागत करने पुरे प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवँ कार्यकर्ता पहुंचे थे , जिसमे प्रमुख रूप से ओमप्रकाश श्रीवास शहर जिला अध्यक्ष ,जे पी वर्मा , दिलीप कौशिक , तिरिथ कुमारी , लोकेश साहू , गिरजा बंजारी , लक्ष्मी साहू , खुशबू साहू , सकून , चोवराम साहू, शैलेश वर्मा , संदीप पवार ,सतीश जग्गी, खिलेश्वरी देवांगन, राकेश साहू , केशव सिन्हा ,कृत्ति दास , कनिष्का साहू, सत्यम पवार , अजय साहू , प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।

**प्रदेश प्रवक्ता दास जी डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर के रायपुर आगमन पर भब्य स्वागत करने वाले पुरे प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार ब्यक्त करते हुये, धन्यवाद ज्ञापित किये हैं**

Related Articles

Back to top button