मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर 12 पुलिस सुरक्षा मित्रो को रवाना किया.
दुर्ग – पुलिस के द्वारा आज सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 12 सुरक्षा मित्रों की मोटरसाइकिल मुख्यमंत्री के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया इसके अंतर्गत यह मोटरसाइकिल पी एस सिस्टम युक्त फर्स्ट एड बॉक्स युक्त तथा फ्लैशलाइट युक्त है इसे लगातार वर्तमान में चल रहे शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पद यात्रियों के सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा इसके बाद यह दुर्ग पुलिस की सड़क सुरक्षा संस्कार योजना अंतर्गत सुरक्षा मित्र के रूप में 12 चौक चौराहों पर नियुक्त रहेंगे तथा लोगों को यातायात के संबंध में जागरूक करेंगे साथ ही आपात स्थिति में लोगों की मदद करेंगे आज के इस कार्यक्रम में हिमांशु गुप्ता एडीजी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, प्रखर पांडे पुलिस अधीक्षक दुर्ग, रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, बलराम हिरवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात उपस्थित रहे !