तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर में कांग्रेस नेताओं और विद्यार्थी परिषद नेताओं के बीच मारपीट को लेकर भाजपा नेताओं ने जगह-जगह पुतला दहन किया। तखतपुर विधायक की उपस्थिति में परिषद नेताओं के साथ गाली गलौच, मारपीट धक्का-मुक्की॥ तखतपुर विधायक की तानाशाही नहीं चलेगी, तखतपुर विधायक के दबाव में पुलिस ने किया अपराध दर्ज।

तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर में कांग्रेस नेताओं और विद्यार्थी परिषद नेताओं के बीच मारपीट को लेकर भाजपा नेताओं ने जगह-जगह पुतला दहन किया। तखतपुर विधायक की उपस्थिति में परिषद नेताओं के साथ गाली गलौच, मारपीट धक्का-मुक्की॥ तखतपुर विधायक की तानाशाही नहीं चलेगी, तखतपुर विधायक के दबाव में पुलिस ने किया अपराध दर्ज। -पूनम शुक्ला.
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर–पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल के निर्देश पर भाजयुमों ने तखतपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कांग्रेस नेताओं और विद्यार्थी परिषद नेताओं के बीच मारपीट को लेकर भाजपा युवा मोर्चा नेताओं ने जगह जगह पुतला दहन किया है।
भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने बताया कि स्कूल प्रांगण में प्रवेश कर स्थानीय तखतपुर विधायक की उपस्थिति में परिषद नेताओं के साथ गाली गलौच, मारपीट धक्का-मुक्की हुई है।
तखतपुर विधायक के इशारे पर मारपीट के बाद PSO और समर्थकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
दरअसल तखतपुर विधायक के दबाव में पुलिस ने अपराध दर्ज किया। किसी भी सूरत में तखतपुर विधायक की तानाशाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा तखतपुर द्वारा तखतपुर के पुराना बस स्टैंड मे पुतला दहन किया गया।इस पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो नेताओं ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस कार्यक्रम में भाजापा की श्रीमति पूनम शुक्ला, मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, हर्षिता पांडे, प्रदीप कौशिक, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल केशरवनी, यस गोरहा, राकेश तिवारी, आयुश, ठाकुर, शुभम, आरती डिक्सेना, प्रमोद ठाकुर, ऋषी पटेल, विवेक पांडे, सरजु यादव, राज साहू अंशु गुप्ता, लव पांडेय, पकंज पांडेय, अनुभव शुक्ला, सहित तखतपुर विधानसभा के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए॥