छत्तीसगढ़

अपना अपना अंतर्मन है अपनी अपनी कहानी आंगन में उतरे परिंदों के लिए कोई बंदूक रखता है कोई पानी॥-सतराम जेठमलानी, संस्थापक सेवा एक नई पहल॥

अपना अपना अंतर्मन है अपनी अपनी कहानी आंगन में उतरे परिंदों के लिए कोई बंदूक रखता है कोई पानी॥-सतराम जेठमलानी, संस्थापक सेवा एक नई पहल॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- शहर के अंतिम छोर पर स्थित उपेक्षित स्लम बस्ती के आनंद मार्ग स्कूल में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण पश्चात् संबोधित करते हुए समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने कहा कि- अपना अपना अंतर्मन है अपनी अपनी कहानी – आंगन में उतरे परिंदो के लिए कोई बंदूक रखता है कोई पानी कार्यक्रम सम्पन्न॥
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण कर आमंत्रित अतिथियों मनोज सरवानी, राजा देवांगन, आकाश मोटवानी ने उन बच्चो के माता पिता का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया जिनके बच्चो ने अपनी अपनी कक्षा में सर्वाधिक प्राप्तांक हासिल किए थे॥
इस सफल आयोजन के लिए संस्था संचालक स्वामी चित्प्रभानंद अवधूत जी द्वारा संस्था के प्राचार्य राजेश गुप्ता, देव सर, प्रियंका यादव, सुनीता मैम व ऑक्सिजनमेन खरे तथा रेखा आहूजा के प्रति आभार व्यक्त किया॥

Related Articles

Back to top button