छत्तीसगढ़
पुर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सुनी मन की बात॥
पुर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सुनी मन की बात॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- बिल्हा
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद मोदी जी के द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम सम्पन्न॥
पुर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं बिल्हा विधायक
अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्हा 29 के शक्ति केंद्र कडार के बूथ क्रमांक 284 भाटापारा कडार मे महिला समुह, किसान बंधुओं, युवा वर्ग के साथ सुना, महिला समुह के द्वारा ग्राम के मंदिर, तालाब, कुआ जैसे विभिन्न स्थलों का साफ सफाई, महीना मे तीन बार 7 तारीख, 15 तारीख, 28 तारीख को निःशुल्क किया जाता है उनका सम्मान किया गया॥