हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी में संचालक इन्द्रजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण एसबीएस हॉस्पिटल में भी किया गया झण्डारोहण, छोटू भैया हुए शामिल
भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू की मौजूदगी में ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित कंपनी के कार्यालय में गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके अलावा हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा संचालित एसबीएस हॉस्पिटल पावरहाउस तथा भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के खुर्सीपार स्थित कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित कार्यालय में संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अचल भाटिया, वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा, हरेन्दर यादव, वशिष्ठ नारायण मिश्रा, मलकीत सिंह लल्लू सहित अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे।
एसबीएस हॉस्पिटल में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस, छोटू भैय्या ने किया झण्डारोहण इसके पश्चात हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा संचालित एसबीएस हॉस्पिटल पावरहाउस में इन्द्रजीत सिंह छोटू ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सक एवं हॉस्पिटल स्टाफ को बधाई देते हुए मरीजों की बेहतरीन सेवा के लिए प्रेरित किया। भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के खुर्सीपार स्थित कार्यालय पर भी इन्द्रजीत सिंह छोटू ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।