ग्राम पंचायत भाड़ी में अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा का अनावरण किया गया॥ विजय साहू॥
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230127-WA0042.jpg)
ग्राम पंचायत भाड़ी में अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा का अनावरण किया गया॥ विजय साहू॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर, बेलतरा-नेवसा
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाड़ी में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की पावन अवसर पर ग्राम पंचायत भाड़ी अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया गया॥
इस कार्यक्रम के साथ भाड़ी में लगभग 2 करोड़ रूपये के कार्यों लोकार्पण किया गया। जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में सभाकक्ष 12.50 लाख रुपए लोकार्पण किया एवं 11लाख रुपए, नाली निर्माण 35 लाख का सीसी रोड, 16 लाख का भूमि पूजन, साथ ही गौरव पथ 80 लाख लोकार्पण किया गया॥ साथ ही जिम सेंटर उप-स्वास्थ्य केंद्र पानी टंकी एवं अन्य कार्यों की लोकार्पण किया गया, जिसमें बेलतरा विधानसभा के ग्राम भाड़ी में सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्र के विधायक रजनीश कुमार सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव, बिल्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक राम साहू, जनपद बिल्हा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, शंकर दयाल शुक्ला अनिल पांडे, जनपद पंचायत बिल्हा सभापति अनीश धीवर, दिल हरण साहू जनपद सदस्य, भाडी सरपंच कुसुमलता कश्यप, भरत कश्यप मनोज पटेल, अरुण कश्यप, गंगा प्रसाद साहू, रामनिवास शास्त्री रुकमणी साहू, शकुंतला कांछी, संतोष पटेल, घनश्याम रात्रे, बलराम वर्मा छत्रपाल सिंह, विजय साहू, भूपेंद्र यादव लक्ष्मी प्रधान, कुशल सोनी, कृष्णा यादव, लक्ष्मी, विनोद जयसवाल, बुंदेश्वर कश्यप, सुनील कश्यप, रामकृष्ण संतोष दिलीप, अनिल, राजेंद्र कश्यप, शैल कश्यप, जितेंद्र, पुष्पक कुमार, आशीष, जनार्दन सूरज, शशि, लक्ष्मी सूर्य, की गरिमामय उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया गया साथ ही भगवती मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित श्रीफल अगरबत्ती जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ लोकार्पण किया गया। जिसमें बेलतरा विधायक रजनी सिंह ने लोगों के बीच में बातें रखें की हम अपने कर्तव्यों को भली-भांति निर्वाह करते आ रहे हैं और आपके कार्यों को हमेशा करने के लिए तत्पर रहेंगे एवं आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं॥
इस अवसर पर बिलासपुर सांसद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ग्राम पंचायत भाड़ी मे बताइए की हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी हम सब दीन दुखियों की किसी तरह से आगे बढ़ सके उनके लिए अनेक प्रकार की योजनाओं लाभ दे रहे हैं और जिनसे हमारे जीवन संवरने लगे हैं। सरकार की योजनाओं का सुचारू से जानकारी देते हुए लोगों की मन को मोह लिया और लोगों ने उनको डाली और जयकारे से स्वागत किया इस अवसर पर आशीष वचन के साथ, हजारों लोगों के समक्ष अपनी आशीर्वाद वचन से लोगों कोआसपास के भाजपा कार्यकर्ता एवं एवं समस्त पंच गणमान्य नागरिकों ग्राम पंचायत भाड़ी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।