Uncategorized

सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी पर विद्या आरंभ संस्कार उल्लास के साथ मनाया गया।

सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोक तंत्रात्मक गणराज्य की घोषणा का पर्व है गणतंत्र दिवस… अधिवक्ता चितरंजय

विद्यादायिनी मां सरस्वती सभी भैया बहनों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश भर दे…राम अवतार

आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस तथा आध्यात्मिक पर्व बसंत पंचमी व विद्या आरंभ संस्कार उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के मैदान में गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड, शारीरिक व्यायाम व कराटे का पहली बार ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के गायन के पश्चात घोष दल के मधुर आवाज व बिगुल के शंखनाद के साथ कदमताल करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि राम अवतार अग्रवाल ने व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ परेड की सलामी लिया। विद्यालय के इतिहास में पहली बार शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन के साथ परेड सलामी की झांकी देखकर उपस्थित अभिभावक, गणमान्य नागरिक के साथ विद्यालय परिवार का वातावरण आकर्षक व रोमांचक नजर आ रहा था। सभी ने बच्चों के प्रदर्शन को मंत्रमुग्ध हो मुक्तकंठ से सराहना किया।
तदपश्चात विद्यालय के विशाल सभागार में बसंत पंचमी के साथ विद्या आरंभ संस्कार का शुभारंभ अभ्यागतों के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन पूजन के साथ किया गया। पश्चात बेरी वाले महाराज के द्वारा पंचोपचार पूजन के साथ शुभ मूहूर्त में विद्यालय के व्यवस्थापक के कर कमलों से विधि विधान पूर्वक सरस्वती पूजन का अनुष्ठान संपन्न कराया गया तब शाला में नवीन प्रवेश हेतु बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार के दरम्यान सभी का मंगल तिलक लगाकर विद्यालय परिवार की ओर से स्लेट पेंसिल भेंटकर बहनों ने बच्चों से प्रथम अक्षर ॐ लिखवा कर विद्या आरंभ की औपचारिकता पूरी की। पश्चात समारोह के समापन पर भैया बहनों के साथ ही सभी आगंतुकों को विद्यालय की ओर से मिष्ठान्न वितरण किया गया।
आज भैया बहनों में परिणीती कास्यकार ने संस्कृत में भाषण की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों के बीच अपनी छाप छोड़ी तो वहीं तृषा देवांगन व अनन्या अग्रवाल ने अपने मधुर गीतों से लोगों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन शशि कुशवाहा ने किया तो वहीं स्वागत भाषा करते हुए व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र के घोषणा के स्मरण का पर्व है अर्थात इस दिन भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य घोषित किया गया था तो वहीं अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि मां सरस्वती सबके जीवन को ज्ञान के प्रकाश से भर दे।
समारोह को सफल बनाने विद्यालय परिवार की ओर से महती भूमिका निभाने वाली आचार्या सावित्री महंत को उत्कृष्ठ आचार्य के रूप में सम्मानित किया गया तो वहीं आज प्रबंध समिति के नारायण गबेल, कपुरचंद अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,लक्ष्मी सोनी, पूर्व आचार्य बजरंग अग्रवाल, पूर्व छात्र परिषद के दीपक अग्रवाल, जय रोचलानी आदि के साथ अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button