नवरात्र पर्व के कारण गढ्डे के पास 3-4 फोकस लाईटें लगायें-महापौर
गढ्डे के चारों ओर बेरीकेट्स लगाकर अवगत करायें
दुर्ग ! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा आज गंजपारा गंजमण्डी के पीछे अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुये कहा कल से नवरात्र का पर्व प्रारंभ हुआ है। इस मार्ग में आवाजाही अधिक होती हैं। आप लोगों ने 10 फीट गढ्डा गोद दिया है और सडक़ एरियें को भी खुला रखा हुआ है जिससे गंभीर घटना घट सकती हैं तत्काल आज ही बेरीकेट्स लगाकर मुझे अवगत करायें। उन्होंने निगम सहा0 अभियंता राजू पोद्दार को निर्देशित कर कहा यहॉ पर अमृत मिशन के तहत् पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है रात्रि के समय भी? होती है एैसे में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करें। कार्य क्षेत्र के पास 3 से 4 फोकस लाईटें लगाकर मुझे अवगत करायें।
महापौर श्रीमती चंद्राकर ने गंजमण्डी प्रांगण में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का दर्शन कर दुर्ग शहर की खुशहाली एवं विकास के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, सहा0 अभियंता राजू पोद्दार, उपअभियंता गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा व ठेकेदार और नागरिक उपस्थित थे।