छत्तीसगढ़

मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में बड़े ही धूमधाम एवम् हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी मनाया गया..

मस्तूरी// मस्तूरी विकासखंड के ग्राम विद्याडीह टांगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया। आपको बताते चलें कि विद्याडीह टांगर के शासकीय प्राथमिक शाला विद्याडीह (टांगर) में ध्वाजारोहण कार्यक्रम कॉविड19 के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम तय किया गया । सर्वप्रथम भारत माता,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वाजारोहण के साथ राष्ट्रगान का गायन किया गया तत्पश्चात उद्बोधन आरंभ किया गया । सामारोह में उपस्थित भाजपा युवा नेता मिस्टर इंडिया भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा 74वी गणतंत्र दिवस की पूरे मानव समाज एवम् उपस्थित स्कूली बच्चों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाये आगे कहा इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है आगे अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों को पुरस्कृत के रुप में कक्षा 5वी के परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी को एक हजार रुपए और कक्षा 1ली से लेकर चौथी तक अव्वल आने वाले टॉपर विद्यार्थी के लिऐ पांच, पांच सौ रुपए पुरस्कृत राशि के रुप में देने का भी घोषणा की ताकि स्कूली बच्चे प्रेरित होकर पढ़ाई और प्रतियोगिता में मनोबल बढ़े और शिक्षा के प्रति रुचि जागृत हो । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान पाठक आर.के. कंवर, जयसिंह पैकरा (वरिष्ठ शिक्षक), देवांगन (शिक्षक),लक्ष्मी भार्गव(सरपंच), मिस्टर इंडिया भार्गव(महामंत्री भाजयुमो),चंद्र प्रकाश दिनकर, रामप्रसाद भार्गव उपसरपंच, घनश्याम भार्गव, अजय भार्गव, विद्याचरण खूंटे (स्कूल स्टॉफ),महादेव खूंटे, रूपचंद टंडन, रामफल लहरे पंच, हीरालाल भार्गव, कोमल भार्गव, छेदीलाल भार्गव, छेदराम भार्गव, कमलेश लहरें, फुलसाय दिनकर,साधुराम दिनकर पंच, जयनारायण पंकज, महेश केवट, लीलाराम दिनकर, शुभम् दिनकर एवम् समस्त ग्रामवासी एवम् स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button