सडक किनारे पुराना भवन मटेरियल रखने पर मालिक से निगम ने वसूला जुर्माना
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर की स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए निरंतर सफाई जनजारुकता अभियान चलाने के साथ गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूल की कार्यवाही जारी है। इस कड़ी में स्वास्थ्य अधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमला ने सडक पर पुराना भवन मटेरियल रखने पर और सडकों में कचरा गंदगी करने के कारण 11 लोगों से 3900/ रु0 जुर्माना वसूल किया गया। स्वास्थ्य विभाग अमने ने सडक से पुराना भवन मटेरियल जल्द हटाने के निर्देश दिये। साथ ही लोगों को कचरा और गंदगी नहीं करने की चेतावनी दी। कार्यवाही के दौरान प्र0 स्वच्छता निरीक्षक सुरेश भारती गोस्वामी, रामलाल भट्ट, व सफाई सुपरवाईजर, कामगार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हो कि शहर में स्वच्छता अभियान जारी है। परन्तु आम जनता द्वारा इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नयापारा रोड में वार्ड क्रं0 34 के भाग में लोकेश्वरी देवांगन/ईश्वर देवांगन द्वारा अपने पुराना मकान का मटेरियल सडक किनारे डाल दिया है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इसी प्रकार जीतू सपहा द्वारा भी रोड किनारे भवन सामग्री डाल दिया गया है जिससे क्षेत्र वासियों द्वारा परेशानियों का निराकरण करने शिकायत किया गया है। जिसके आधार पर श्रीमती देवांगन व सपहा मकान मालिकों से जुर्माना वसूल कर सडक से मटेरियल हटाने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार कोष्टापारा में निरीक्षण के दौरान भरत देवांगन द्वारा होटल संचालित किया जाता है होटल के सामने कचरा गंदगी पडा पाया गया। 29 सितंबर से माता देवी का पर्व प्रारंभ हुआ है चण्डी मंदिर क्षेत्र में अनेक लोगों द्वारा पूजा सामग्री व अन्य प्रकार के दुकान ठेला के माध्यम से लगा रहे हैं जिनके द्वारा झिल्ली, पन्नी वहीं सडक पर फेक कर गंदगी की जा रही है जिसके कारण पप्पू पोहा दुकान, जितेन्द्र कुमार, दीपक राजूपत, दीपक सारथी, योगेश देवांगन, श्यामबती बाई, जीतू, तथा आनंद यादव से 50-50 रुपये जुर्माना लेकर उन्हें अपने दुकानों के आस-पास सफाई रखने निर्देशित किया गया।