छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई
भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई से अर्द्धवार्षिकीय आयु पूर्ण करने वाले नंदकुमार चन्द्राकर पिता चिन्ताराम चन्द्राकर प्लम्बर ग्रेड-02 जोन 01 को निगम सभागार में आयोजित बिदाई समारोह में उपायुक्त तरुण पाल लहरे ने शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, एवं देय राशि का चेक प्रदान कर तथा निगम के अधिकारी, कर्मचारियों ने भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आपकी कमी हमेशा रहेगी, अनुभवी लोगों की आवश्यकता सदैव होती है। सेवानिवृत्त कर्मचारी नंदकुमार चन्द्राकर अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष संस्था को दिये हैं और निगम में अच्छे कार्य कर सेवानिवृत्त हो रहें हैं इसके लिए बधाई के पात्र है। निगम परिवार इनके शेष जीवन के लिए उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायू होने की कामना करता है । कार्यक्रम में निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवारजन उपस्थित थे।