छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुरैशी सहित कांग्रेसियों ने मनाया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड में स्थापित प्रतिमा में  तुलसी साहू, धर्मेंद्र यादव, सज्जन कुमार दिक्षित, बृजमोहन सिंह ने माल्यअर्पण कर जयंती मनाई। सुभाषचंद्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था जलियांवाला बाग हत्याकांड के दिलदहला देने वाले दृश्य से सुभाषचंद्र बोस काफी विचलित हुए उसके बाद ही भारत के आजादी संग्राम में जुड गये महात्मा गांधी जी ने हमेशा अंहिसा की बात की और उसी से पूरे देश में आजादी पाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ अंहिसक दांडी मार्च नमक सत्याग्रह निकाला।

उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना की और सुभाषचंद्र बोस जी ने देश व्यापी नारा बुलंद किया तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में 2 बार अध्यक्ष के रूप में चुने गये आज भी उनकी मृत्यु से पर्दा नहीं उठा है 1945 में जापान जाते समय सुभाष चंद्र बोस का विमान ताईवान में क्रेश हो गया जबकि आज तक उनका शव नहीं मिला कार्यक्रम में  तुलसी साहू, समयलाल साहू, रामाविश्वकर्मा, सज्जन प्रसाद दिक्षित, जगमोहन सिंह, संजय लाखे, जवाहर लाल, लखीनरायण सोनी, दुर्गाप्रसाद साहू, ईश्वरी बडानी, अब्दुल कादिर सिद्धकी, धर्मेंद्र, नईम बेग, दीदारभाई, धर्मेंद्र वैष्णव, मेंरिक सिंह, चन्द्रमंणी साहू, रवी जोशी, राजेश शर्मा, विश्वनाथ जायसवाल, गायत्री देवागंन, लक्ष्मी यादव, तुषार देवांगन, विजय गुप्ता, मो. इशरत,  शारदा दाते,  नजमु निशा, कु. सन्हपा यादव, मिथिला पाण्डे, कीर्ती सिंह, गोपाल यादव, नेलसन, एस.पी धुलकर, नितेश यादव रौनक यादव, उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button