छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नवीन स्कूल में आज प्रशासन तुंहर द्वार शिविर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। नगर निगम द्वारा प्रशासन तुहर द्वार शिविर का आयोजन 24 जनवरी को न्यू पुलिस लाइन प्राथमिक शाला नवीन स्कूल में किया जाएगा। शिविर में वार्ड 48 के लोग शामिल हो सकेंगे। शिविर का समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। शिविर में शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे जा सकेंगे।