रासेयो- दशरंगपुर ने आयोजित किया, “शिक्षक-सम्मान समारोह
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर-बिरनुपर में सम्मानित हुए- उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिका
रासेयो- दशरंगपुर ने आयोजित किया, “शिक्षक-सम्मान समारोह”
सम्मान समारोह” में शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र से हुए गुरुजन हुए सम्मानित
“गुरू अपने ज्ञान रूपी तप से अपने शिष्यों का मार्गदर्शन कर, श्रेष्ठ समाज व राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव ही नहीं है। हमें हमेशा शिक्षा देने वाले शिक्षक-कौशल सिखाने वाले गुरुओं का सम्मान करना चाहिए,उससे विद्वत्ता प्रतिभा व कौशल में वृद्धि होती ही है।” उक्त कथन डाइट कवर्धा के प्राचार्य श्री टी.एन. मिश्रा मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त कर रहे थे।विदित हो कि,राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर के संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू व महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम-बिरनपुर में कबीरधाम जिले व बेमेतरा-दुर्ग जिले के श्रेष्ठ कार्य से विद्यार्थियों व समाज में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का शाल, श्रीफल, सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम से सहायक जिला कीडा अधिकारी हफीजुद्दीन कुरैशी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त पीटीआई दिनेश साहू, व्याख्याताओं में स्वामी करपात्रीजी शा.उ.मा.वि.कवर्धा से संजय दुबे, शास. हाईस्कूल अमलीडीह से सरिता श्रीवास्तव,शास. उ.मा.वि. – दशरंगपुर से अमजद खान, प्रधानपाठकों में, शास. मिडिल स्कूल- बरबसपुर से मुरली प्रसाद झारिया, शास. मिडिल स्कूल धरमपुरा से नरेश सिंह राजपूत,शा.पू.मा.वि.बिरनपुर से कमलेश्वरी साहू, शिक्षकों में शास. पूर्व मा. वि. बाजार चारभाठा से अमरनाथ गुप्ता, शास. मिडिल स्कूल झंडी से रामकृष्ण पाण्डेय, सेजेस कवर्धा से अमित पाण्डेय, सहायक शिक्षकों में शास. प्राथमिक शाला- पनेका से दुर्गेश कुमार साहू,शास.प्राथ.शाला – बिसनपुरा से दिनेश कुमार चंद्राकर, शास. प्राथ.शाला –थुआडीह से सतीश चंद्र तिवारी, मदरसा पूर्व माध्यमिक शाला- कवर्धा से मो.राजीक खान,शास.प्राथ.शाला-थानखम्हरिया से राष्ट्रपति स्काउट-गुलाम हसनैन तंवर, शास. प्राथ.शाला भागूटोला से श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, शास. प्राथमिक शाला – दशरंगपुर से शिवकांती देवांगन,शास.प्राथ.शाला-टिकरापारा (बोडला) से सुवर्णा केशरी, शास.उ.मा.वि.- दशरंगपुर से कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय-दुर्ग से सहायक प्राध्यापक जनेन्द्र कुमार दीवान को शाल, श्रीफल, व सम्मान पत्र से गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया । समारोह में एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी, पूर्व अध्यक्ष नरेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर, सरपंच सीमा जीवनलाल चंद्राकर, प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी पूर्व प्राचार्य घनश्याम चंद्राकर, उपसरपंच राजाराम, पंच मयाराम, स्वयंसेवक उदय चंद्राकर, प्रभात, नुयश, सोनिया, प्रियंका, कामिनी ने विशेष योगदान दिया। शिक्षकों के सम्मान से गांव वालों में उत्साहपूर्ण माहौल निर्मित हो गया तथा गांव के सभी घरों के सामने स्वागत हेतु रंगोली बनाई गई थी। कर्मठ, समर्पित, व स्वयं जलकर, दूसरों को रोशनी देने वाले मोमबत्ती की तरह कार्य करने वाले गुरुजनों के सम्मान से जिले के शिक्षक समुदाय में हर्ष व्याप्त है।