छत्तीसगढ़

तिफरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 82 युवाओं ने की रक्तदान॥ संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास॥

तिफरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 82 युवाओं ने की रक्तदान॥ संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- तिफरा
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में थोक फल सब्जी मंडी तिफरा बिलासपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमित यादव संयुक्त महामंत्री कांग्रेस कमेटी, राकेश यादव महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी, श्रीमती अंकिता यादव महिला अध्यक्ष यादव समाज शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से जरूरत मंद मरीज की जान बचेगी। आयोजन समिति बहुत ही बधाई के पात्र हैं। निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन आप लोग यह नेक कार्य कर रहे हैं। आज के सभी रक्तवीरों को बधाई देते हुए रक्तवीर प्रमाणपत्र दिया गया।
आज शिविर में 82 युवक युवतियां ने रक्तदान कर महादानी बने हैं। आज के रक्तदाता दुर्गेश सूर्या, दीपक कश्यप, विष्णु नेताम, मनोज यादव, दीपक ध्रुव, रोहित प्रजापति, अजय साहू, राकेश यादव, विशाल यादव, विशाल सिंह, दुर्गेश साहू, कौशल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण एवं अन्य लोगों नें रक्त दान किए है॥
रक्तदान के अलावा 73 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया जिसमें अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी, हीमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बहुत सारे रक्तदाता ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार रक्तदान किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी संचालकगण और तिफरा के युवकों ने भरपूर मेहनत किया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संचालकगण कैलाशधुरी, दुष्यंत साहू, ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, रमेश साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, कृष्णा दास महंत, रोशन नेताम के साथ ही साथ तिफरा निवासी सुनील यादव, जीतेश कौशिक, राजकुमार यादव, सोनू साहू, उमेश वैष्णव, गोविंद मानिकपुरी, सागर यादव, विशाल सिंह, दीपक वर्मा, शुभम वर्मा, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है।

Related Articles

Back to top button