2 अक्टूबर को वार्ड कार्यालय का होगा शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधा
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जोन क्षेत्रों में 2 अक्टूबर बुधवार को 5 स्थलों वार्ड 9 कोहका व्यामशाला के पास, वार्ड 17 वृंदानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास, वार्ड 21 बैकुंठ धाम मंदिर के पास, वार्ड 28 छावनी मंगल बाजार समुदायिक भवन तथा वार्ड 40 ढूंडेरा आयुर्वेदिक अस्पताल के पास सामुदायिक भवन में वार्ड कार्यालय का शुभारंभ की तैयारी की जा रही है! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने इसके लिए सभी जोन के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश भी दिए हैं! आयुक्त ने कहा कि सभी जोन क्षेत्रों में वार्ड कार्यालय के लिए प्राथमिकता के तौर पर व नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए स्थल का चयन करें एवं वार्ड कार्यालय के लिए चयनित स्थलों में आवश्यकतानुसार कुर्सी, टेबल, अलमारी, विद्युत, पंखा तथा पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें! शासन स्तर पर भी वार्ड कार्यालय खोले जाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है जिसके मुताबिक स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप वार्ड कार्यालय का चयन किया जाना है, स्लम स्वास्थ्य योजना हेतु चिन्हाकिंत भवन या इसके निकट स्थित निकाय के अनुपयोगी भवनों आदि को वार्ड कार्यालय के लिए चयन किया जा सकता है, वार्ड कार्यालय में प्रात: 9 से अपरान्ह 1 बजे तक लोक निर्माण शाखा से सहायक अभियंता/उप अभियंता, राजस्व/बाजार शाखा से सहायक राजस्व अधिकारी/राजस्व निरीक्षक/सहायक राजस्व निरीक्षक, स्वास्थ्य शाखा से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी/स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहेंगे इन अधिकारियों में से किसी एक अधिकारी को वार्ड कार्यालय के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा! प्राप्त शिकायतों के पंजीयन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की भी व्यवस्था रहेगी!
वार्ड कार्यालय में लोक निर्माण, जल कार्य तथा यांत्रिकी के अंतर्गत सडक़/नाली संधारण, नवीन नल कनेक्शन, पाइपलाइन का लीकेज संधारण, गंदे पानी प्रदाय से संबंधित निराकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, निजी कार्य हेतु पानी टैंकर की बुकिंग, राजस्व बाजार शाखा से संबंधित संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, यूजर चार्जेस, विविध कर/शुल्क सामुदायिक भवन आरक्षण, व्यापार अनुज्ञप्ति,लाइसेंस एवं नवीनीकरण, स्वास्थ्य/ स्वच्छता से संबंधित नालियों की सफाई, कचरे के ढेर हटाना, ष्&स्र वेस्ट हटाना, डोर टू डोर कलेक्शन, सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु वैक्यूम की बुकिंग, मृत पशुओं का निष्पादन, आवारा पशुओं को हटाना इसके अतिरिक्त अन्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी!